21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के चंगुल में फंस गया टाइगर

एसपी ने की प्रेसवार्ता, बरामद हुए चार सिम कार्ड बरामद नंबरों से ही मांगी गयी थी रंगदारी जहानाबाद : शहर में कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बने रवि टाइगर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. बीते 21 दिसंबर को शहर के जाने माने व्यवसायी श्याम ज्वेलर्स के मालिक श्याम कुमार से 25 लाख […]

एसपी ने की प्रेसवार्ता, बरामद हुए चार सिम कार्ड

बरामद नंबरों से ही मांगी गयी थी रंगदारी
जहानाबाद : शहर में कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बने रवि टाइगर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. बीते 21 दिसंबर को शहर के जाने माने व्यवसायी श्याम ज्वेलर्स के मालिक श्याम कुमार से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. लगातार सिम बदलकर कई नंबरों से धमकियां देकर रकम देने का दबाव बनाया जा रहा था. अचानक टाइगर के बढ़े खौफ से पुलिस भी सकते में थी. हालांकि उक्त व्यवसायी को फौरी तौर पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद कराये गये थे ताकि उसके साथ किसी तरह की कोई वारदात न हो जाये. सहमे व्यवसायी अब पलायन के मूड में थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उक्त रंगदार रवि टाइगर को दबोच कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया.
पुलिस कप्तान मनीष ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हाल के दिनों में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कुछ लोगों से रंगदारी की मांग की गयी थी, जिसका उद्भेदन करने में पुलिस कामयाब रही. शहर के बड़े व्यवसायी से रंगदारी के रूप में बड़ी रकम की मांग करना पुलिस के लिए चुनौती थी और उक्त रंगदार को भी हम दबोचने में कामयाब रहे. बुधवार को करीब ढाई बजे राजाबाजार समिति मोड़ के समीप से शिवशंकर शर्मा उर्फ शिव कुमार उर्फ सकुन कुमार उर्फ तुफान सिंह, पिता संजय शर्मा जो पटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के कौरी गांव का निवासी है. उसी के द्वारा रवि टाइगर के नाम से रंगदारी की रकम मांगी जा रही थी. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और चार सिम कार्ड भी जब्त किया है. जिसका नंबर 9504231513, 8877427408, 7654835510 एवं 7654202030 है. एसपी ने कहा कि इसके ऊपर खिरी मोड़ थाने में भी अपहरण का एक मामला दर्ज है.
सूत्रों ने बताया कि झुनाठी गांव में चल रहे एक यज्ञ के दौरान टाइगर ने दहशत मचाने के लिए एक मजदूर का अपहरण कर लिया था. जिसे पुलिस ने गनियारी के इलाके से बरामद किया था. एसपी के निर्देश पर एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष एस के शाही, एसआई मुकेश, शकुराबाद थानेदार चंदन, एसआई मनीष भारद्वाज एवं रितूराज को शामिल कर एक टीम गठित थी जो अपराधियों के गतिविधी पर नजर रख रही थी. टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
नोआवां में मामा के घर रहता था टाइगर
तीन भाइयों में मंझले रहे सकुन के बड़े और छोटे दोनों भाइयों की शादी हो चुकी है जबकि तूफान सिंह (25 वर्ष) अब भी अविवाहित है. दोनों भाई बाहर रह कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी पेशा करता है. वहीं सकुन उर्फ टाइगर उर्फ तूफान सिंह के पिता संजय शर्मा की मौत काफी पहले हो चुकी थी. बचपन के दिनों से ही यह अपने मामा घर नोआवां में रहता है. मामा पंकज ने बताया कि मैं भी इसकी हरकतों से अब उब चुका हूं. एसपी के समक्ष जब इसकी पेशी की गयी तो वह हाथ में तुलसी की माला और पांव मे हवाई चप्पल पहन रखा था. चेहरे पर हल्की फ्रेंच कट दाढ़ी में काफी खतरनाक दिख रहे टाइगर उर्फ तूफान के और भी कई उपनाम हैं. लोग कहते हैं कि शौकिया तौर पर इसके ऊपर रंगदार बनने का सनक सवार था. लिहाजा बड़े व्यवसायियों से रंगदारी की रकम मांग कर दहशत फैलाने के लिए ही मोटी रकम मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें