कार पार्किंग करने के दौरान शराबियों ने मचाया उत्पात, तीन फरार
मॉल पर फेंके पत्थर, की गाली-गलौज व हाथापाई
जहानाबाद : शहर के निचली रोड में संचालित पलन जी मॉल के बाहर रविवार को अपराह्न शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने हंगामा मचाया. इस दौरान युवकों ने मॉल संचालक के साथ हाथापाई की व मॉल पर पत्थर भी फेंके, लेकिन कर्मियों द्वारा शटर गिरा देने से कोई क्षति नहीं हुई. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस और टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक पवन कुमार है, जो ऊंटा मुहल्ले का निवासी है.
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया युवक महेंद्र गिरोह का गुर्गा है, जो कुछ दिनों पूर्व प्राचीन देवी मंदिर के समीप रिचलुक नामक रेडिमेड दुकान के पास भी उपद्रव मचाने के मामले में शामिल था. गिरफ्तार युवक नशे में धुत था, जिसका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि उसे जेल भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में मॉल संचालक शंकर प्रसाद केसरी ने बताया कि दो युवक मॉल के आगे खड़ा थे.
उसी वक्त उनके परिवार के लोग गाड़ी से आये और कार पार्किंग करने के लिए दोनों को साइड होने को कहा. इसी बात पर नशे में धुत दोनों युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर हाथापाई की और अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा मचाने लगा. मॉल को निशाना बनाते हुए पत्थर भी फेंके, लेकिन उनके कर्मी दुकान का शटर लगा चुके थे. इसकी सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने खदेड़कर उक्त युवक को धर दबोचा. मौका पाकर उसके तीन साथी फरार हो गये.