19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. िमश्रबिगहा में पांचों भाइयों को तड़पा कर मारा, दो की मौत

हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को घर से नहीं निकलने की दी थी धमकी दूसरे ग्रामीण के दालान में सोने से बच गयी दो भाइयों की जान जहानाबाद : मिश्रबिगहा गांव में मंगलवार को तड़के सन्नाटा पसरा था. पक्षियों की चहचहाहट के बीच गांव के लोग सहमे-सहमे थे. सोमवार की रात हमलावरों की अंधाधुंध […]

हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को घर से नहीं निकलने की दी थी धमकी

दूसरे ग्रामीण के दालान में सोने से बच गयी दो भाइयों की जान
जहानाबाद : मिश्रबिगहा गांव में मंगलवार को तड़के सन्नाटा पसरा था. पक्षियों की चहचहाहट के बीच गांव के लोग सहमे-सहमे थे. सोमवार की रात हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग की गूंज उनके कानों में अब भी गूंज रही थी. ग्रामीणों के अलावा पीड़ित परिवार के सगे-संबंधियों की भीड़ मृतक वीरेंद्र और राजू के घर में लगने लगी. मृतक की गूंगी मां गबुधनी देवी एवं अन्य महिलाएं दहाड़ मारकर रो रही थी. अपने पांच बेटों के साथ हुई घटना से वृद्ध गबुधनी का हाल बुरा था.
महिलाएं उन्हें ढाढ़स बंधा रही थी और जोर-जोर से चिल्लाकर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग कर रही थी. बिना चहारदीवारी के खपड़ैल मकान में रहनेवाली स्व सहदेव यादव की विधवा गूंगी गबुधनी देवी के घर के सामने निर्माणाधीन मंदिर के पास एवं उत्तर दिशा में बड़ी संख्या में सैप बल तैनात थे. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस मुश्तैद दिख रही थी लेकिन गांव के लोगों में इस बात को लेकर मलाल था कि फायरिंग शुरू होते ही परसबिगहा थाने की पुलिस को फोन से सूचना दी गयी थी
लेकिन पुलिस विलंब से पहुंची. तहकीकात के दौरान यह मामला सामने आया कि गांव के ही निवासी गेहूंमन यादव के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार गेहूंमन यादव कुख्यात अपराधी रहा है और इसके सगे भाई लाली यादव के साथ पड़ोसी विरेंद्र यादव और उनके सात भाइयों के साथ छह माह से जमीन विवाद चल रहा था. विरेंद्र और लाली का घर एक ही जगह पर है और दोनों के घर के बीच चार फीट चौड़ी व 25 फीट लंबी एक कोली (गली) है. उसी कोली में छत का छज्जा निकालने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस के अनुसार जमीन विवाद को लेकर पूर्व में दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दोनों पक्षों पर चार्जशीट किया गया था.
शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी
घटना में शामिल अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्हें शीघ्र पकड़ा जायेगा. पीड़ित परिवार का बयान होने पर एफआईआर दर्ज कर सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
मनीष, एसपी, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें