जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले के कडौना पुलिस चौकी क्षेत्र में वाहन लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने आज बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पड़ोसी पटना जिले के दानापुर निवासी रईस यादव, अमन कुमार सिंह, चिंटू कुमार सिंह, डुमरी के सूरजभान सिंह और नालंदा जिला के हिलसा के विक्की कुमार शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसी गया जिले के एक ट्रैवेल एजेंसी के मालिक राजेश राय की कडौना पुलिस क्षेत्र में गत 28 अक्तूबर को हत्या कर देने के मामले में इन अपराधियों की पुलिस को पहले से तलाश थी. उन्होंने बताया कि ये अपराधी भाड़े पर अलग-अलग आपराधिक गिरोह के लिए काम करते थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत अगस्त महीने में अरवल जिले के बैदराबाद में हुई लूट की वारदात और नालंदा जिले के एकंगरसराय के पास लूट के प्रयास में भी इनकी संलिप्तता सामने आयी है.
ये भी पढ़ें… बिहार : अंतरजिला चोर गिरोह का उद्भेन, चोरी के सामान के साथ 3 गिरफ्तार