Advertisement
छठ घाटों पर लोगों की सुविधा के लिए होंगे विशेष इंतजाम
डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण जहानाबाद (नगर) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया. डीएम एवं एसपी ने ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास, गौरक्षिणी मंदिर के पास, संगम नदी के पास, […]
डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
जहानाबाद (नगर) : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.
डीएम एवं एसपी ने ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास, गौरक्षिणी मंदिर के पास, संगम नदी के पास, सोइया घाट, चमड़ा फैक्टरी , वभना सूर्य मंदिर के पास छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने एसडीओ, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिले के सभी बीडीओ को निदेश दिया कि स्थानीय पदाधिकारी अपने स्तर से छठ घाटों का निरीक्षण कर लें तथा घाटों की गहराई, बैरिकेडिंग की आवश्यकता, गोताखोर की व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन अतिशीघ्र समर्पित करें.
उन्होंने छठ घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, छठ घाटों की सफाई सहित अन्य व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने काको स्थित सूर्य मंदिर घाट का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा ताकि किसी भी छठ व्रती को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. डीएम के साथ एसपी, एसडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement