युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मंगलवार को पंपिंग सेट से खेत का पटवन हो रहा था, जहां संतोष खाना पहुंचाने गया था. वहां से वह घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. उस रात से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों ने ओपी में संतोष के लापता होने की सूचना भी दी थी. शुक्रवार को भरथुआ गांव के बधार में घास काटने गयी कुछ महिलाओं की नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी. उनलोगों के शोर मचाने जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने शव की पहचान लापता संतोष के रूप में की.
बताया गया है कि जिस स्थल पर शव पड़ा था, वहां बिजली का तार भी गिरा हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि पंपिंग सेट से खाना पहुंचाने के बाद लौटने के क्रम में करेंट लगने से उक्त युवक की मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. डेढ़सैया पंचायत के मुखिया कुणाल कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.