समस्या.सहायक अभियंता का पद रिक्त रहने से बाधित हो रहा है विकास कार्य
Advertisement
अधर में है डिवाइडर निर्माण की योजना
समस्या.सहायक अभियंता का पद रिक्त रहने से बाधित हो रहा है विकास कार्य मुसीबत-काको मोड़ पर रोड डिवाइडर नहीं रहने से रोज लगता है जाम, परेशान हो रहे हैं लोग नगर पर्षद की बैठक में सड़क विभाजक कराने का लिया गया था निर्णय जहानाबाद : शहर के काको मोड़ से पूरब बिजली बोर्ड के कार्यालय […]
मुसीबत-काको मोड़ पर रोड डिवाइडर नहीं रहने से रोज लगता है जाम, परेशान हो रहे हैं लोग
नगर पर्षद की बैठक में सड़क विभाजक कराने का लिया गया था निर्णय
जहानाबाद : शहर के काको मोड़ से पूरब बिजली बोर्ड के कार्यालय तक एनएच 110 पर डिवाइडर निर्माण कराने की योजना अधर में लटकी हुई है. विकास मद के पैसे की कमी नहीं है लेकिन नगर पर्षद में सहायक अभियंता का पद रिक्त रहने से डिवाइडर के साथ-साथ विकास की अन्य योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति दिये जाने का मामला लंबित पड़ा है .
बता दें कि विगत महीने में नगर पर्षद बोर्ड की बैठक हुई थी. उसमें शहर का अति व्यस्त काको मोड़ से बिजली बोर्ड के कार्यालय तक सड़क पर डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया गया था. ताकि उक्त स्थल पर रोज लगने वाले जाम से आम लोगों और वाहन चालकों को निजात मिल सके लेकिन निर्माण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. बैठक हुए कई दिन गुजर गए परंतु रोड डिवाइडर(सड़क विभाजक) बनाने के लिए उसका प्राक्कलन अभी तक नहीं बना है. बताया है कि 14वें वित्त आयोग से डिवाइडर निर्माण की योजना पूर्ण कराने का नगर पर्षद का टारगेट है. इसके लिए विकास मद के पैसे भी है.
जाम में रेंगते वाहनों के बीच पैदल गुजरते हैं राहगीर
काको मोड़ शहर का ऐसा स्थल है जहां पर बस पड़ाव भी है. पटना,एकंगरसराय, बिहारशरीफ और शहर के पीजी रोड होते गया,घोसी और अरवल की ओर जाने वाली बड़ी संख्या में सवारी गाड़ियां इसी स्थल से गुजरती है. बगल में रेलवे स्टेशन भी है. स्टेशन और बस पड़ाव रहने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं.
छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है जिससे रोज जाम लगता है. लोगों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ रही है. ऐसी हालत में जनहित के दृष्टिकोण से काको मोड़ से बिजली बोर्ड कार्यालय तक सड़क पर डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया गया था ताकि काको मोड़ के समीप वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल होने से लोगों को जाम से निजात मिल सके लेकिन उक्त योजना अधर में लटकी है. लोग समस्या से जूझ रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement