हादसा. फिदाहुसैन रोड में किताब की दुकान में लगी भीषण आग
Advertisement
10 लाख की पुस्तकें राख
हादसा. फिदाहुसैन रोड में किताब की दुकान में लगी भीषण आग दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू जहानाबाद : फिदाहुसैन रोड में चार वर्षों से संचालित इशु पुस्तक भंडार में बुधवार की मध्य रात्रि आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखी पुस्तकें समेत तकरीबन 10 लाख रुपये […]
दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
जहानाबाद : फिदाहुसैन रोड में चार वर्षों से संचालित इशु पुस्तक भंडार में बुधवार की मध्य रात्रि आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखी पुस्तकें समेत तकरीबन 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. कीमती किताबों के अलावा कॉपियां, पठन-पाठन की अन्य सामग्री, फोटो स्टेट मशीन, फर्नीचर और इन्वर्टर पूरी तरह स्वाहा हो गये. दुकान में लगे पंखे आग से जल कर पिघल गये थे. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान की दीवार को भी क्षति पहुंची है. आग कैसे लगी यह अभी रहस्यमय है. वैसे आशंका जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देने में असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है.
इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. समस्तीपुर के मूल निवासी अरविंद कुमार की दुकान थी, जो कई वर्षों से जहानाबाद में किराये के मकान में रहते हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि अन्य दिनों की भांति बुधवार की रात 8:45 बजे सेल्समैन रौशन कुमार ने दुकान बंद की थी. रात करीब डेढ़ बजे दुकान के ठीक सामने रहनेवाले एक व्यक्ति अपने घर की बालकोनी में टहल रहे थे. उन्होंने दुकान से धुआं निकलते देखा. आग लगने की सूचना उन्होंने दुकान के मालिक को दी.
नगर थाने की पुलिस और दमकल कर्मियों को भी सूचित किया गया. देखते-ही-देखते आग तेजी से फैल गयी. सूचना पाते ही रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. दो दमकल भी आग बुझाने आ गये. दुकान में लोहे के चार शटर लगे थे. आग भीतर सुलग रही थी. जब पुलिस और दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत शटर खोलने में सफल हुए तब सभी सामान जल कर राख हो गया था.
असामाजिक तत्वों की करतूत
विगत कुछ माह से उक्त दुकान में बिजली की आपूर्ति बंद थी. डेली बैटरी चार्ज करा कर दुकानदार इन्वर्टर से बिजली जलाते थे. ऐसी हालत में सहज तौर पर कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट नहीं है. सेल्समैन के अनुसार दुकान बंद करते वक्त उसने इन्वर्टर को भी बंद कर दिया था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने शटर के सहारे जलती हुई कोई चीज दुकान में फेंक दी जिससे आग लग गयी.
कर्ज लेकर खोली थी दुकान
पुस्तक विक्रेता अरविंद कुमार वर्षों से जहानाबाद में पहले छोटा रोजगार शुरू किया था. शुरुआती दौर में खैनी की दुकान खोली थी. फिर सैलून खोल कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. बाद में उन्होंने किताब दुकान खोलने की मंशा बनायी और अपनी जमा पूंजी के अलावा कुछ कर्ज लेकर फिदाहुसैन रोड में संचालित ब्रह्मदेव कॉम्प्लेक्स में किताब दुकान खोली थी. अगलगी की उक्त घटना से वे काफी मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं कहां से महाजनों का कर्ज दू्ंगा. रोजी-रोटी पर भी आफत आ गयी है. उन्होंने और उनके शुभचिंतकों ने प्रशासन से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement