जहानाबाद नगर : जिले के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भखनपुर बरबट्टा के समक्ष ग्रामीणों ने हंगामा व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय का संचालन तीन कमरों में होता है, जिनकी स्थिति काफी जर्जर है. अक्सर छत का प्लास्टर टूट कर गिरता है, जिससे बच्चे जख्मी हो जाते हैं. शनिवार को भी सिलिंग टूट कर गिरी. हालांकि इस घटना में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ. अभिभावकों को जब इसकी जानकारी हुई, तो वे विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे.
ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय की जर्जर स्थिति रहने के कारण कभी कोई हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेमंती वर्मा ने बताया कि विद्यालय में 151 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय का संचालन तीन कमरों में होता है. कमरों की स्थिति जर्जर है. इस संबंध में विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन विभाग द्वारा इस संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है.