जहानाबाद नगर : सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया व उसके जनसंगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कर्नाटक के पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. संगठन के जिला कार्यालय से निकाला गया विरोध मार्च मलहचक मोड़ होते हुए अरवल मोड़ पहुंच सभा में तब्दील हो गया. विरोध मार्च में कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिये हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कहा कि देश में वर्तमान केंद्र की सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले पत्रकारों, अंधविश्वास, धार्मिक कट्टरता का विरोध करने वाले व्यक्तियों ,शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की हत्या किया जाना चिंता की स्थिति पैदा कर रहा है. लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार दबाया जा रहा है. पनसारे, दाभोलकर, कलबुर्गी के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना सरकार की अपराध के प्रति उदासीनता को उजागर करता है. सभा को राजू कुमार, इंदु कुमारी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि ने संबोधित किया.