28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड की आरोपित गिरफ्तार

जहानाबाद : शहर के जाफरगंज मोहल्ले की निवासी 17 वर्षीया एक लड़की को उसी मोहल्ले की रहनेवाली उसकी सहेली ने तेजाब से जला दिया. यह घटना 21 अगस्त की है, लेकिन इसकी प्राथमिकी सोमवार की देर रात तब हुई जब पीएमसीएच की टीओपी पुलिस के द्वारा जख्मी लड़की का बयान नगर थाने में आया. तेजाब […]

जहानाबाद : शहर के जाफरगंज मोहल्ले की निवासी 17 वर्षीया एक लड़की को उसी मोहल्ले की रहनेवाली उसकी सहेली ने तेजाब से जला दिया. यह घटना 21 अगस्त की है, लेकिन इसकी प्राथमिकी सोमवार की देर रात तब हुई जब पीएमसीएच की टीओपी पुलिस के द्वारा जख्मी लड़की का बयान नगर थाने में आया.

तेजाब से बुरी तरह जलायी गयी रूमी परवीन नामक लड़की पीएमसीएच में जीवन-मौत से जूझ रही है. प्राथमिकी के अनुसार घटना का कारण आरोपित लड़की शाहिन परवीन उर्फ मोनी के द्वारा उसके भाई के साले से शादी करने का बनाये गये दबाव को ठुकराना कहा गया है. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की मध्य रात्रि आरोपित लड़की मोनी को गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को जेल भेजा. दर्ज करायी गयी एफआईआर में पीड़ित लड़की का कहना है कि उसकी सहेली शाहिन उर्फ मोनी का घर एक-दूसरे की बगल में है. दोनों के बीच मोबाइल फोन से बातचीत होती थी.

बातचीत के क्रम में मोनी अपने बड़े भाई के साला बेलागंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवाजी रिजवान से शादी करने के लिए बार-बार कहती थी. उस पर दबाव बनाया जाता था. पीड़िता का यह भी कहना है कि रिजवान के बड़े भाई अरमान से वह बात करती थी. उसके घर के लोगों ने बात करने से मना कर दिया था. यह जानकारी उसकी सहेली को हो गयी थी और इसी कारण 21 अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह अपने घर के कमरे में सोयी हुई थी उसी दौरान उसकी सहेली ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

बताया गया है कि तेजाब से उसके ललाट के नीचे का चेहरा, सीना, पेट और हाथ बुरी तरह जल गये हैं. आनन-फानन में 21 अगस्त को ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 27 अगस्त को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में टीओपी के दारोगा दीपक कुमार ने पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस 28 अगस्त को वहां गयी और फर्द बयान लेकर देर रात जहानाबाद पहुंची. इधर, कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष एस के शाही ने जाफरगंज मोहल्ला स्थित आरोपित लड़की के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

अनुसंधान में शीघ्र होगा मामले का खुलासा :इस संबंध में एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमसीएच से फर्द बयान आने के बाद नगर थाने में कांड सं 549/17 दर्ज किया गया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपित लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनुसंधान के क्रम में घटना के कारणों से संबंधित सभी बिंदुओं का शीघ्र खुलासा हो जायेगा.
एसिड अटैक के संबंध में अस्पताल के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दिये जाने के संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि 21 जून को ही जहानाबाद के सिविल सर्जन को एक पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मारपीट एवं अापराधिक घटनाओं के जख्मी जब सदर अस्पताल में आते हैं, तो ओडी स्लिप के माध्यम से इसकी सूचना नगर थाने को दें. यहां उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को जब तेजाब से जली लड़की सदर अस्पताल में इलाज के लिए लायी गयी, तो उस वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा पुलिस को ऐसी कोई सूचना नहीं दी गयी. यह भी जांच का विषय है.
पीड़िता को दी जायेगी आर्थिक सहायता : जिला जज :तेजाब से उक्त लड़की को जलाये जाने के मामले को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने जिला सेवा विधिक प्राधिकार के सचिव न्यायिक पदाधिकारी नमिता सिंह को निर्देश दिया है कि बुधवार को एक पैनल अधिवक्ता और एक पारा लिपिक स्वयंसेवक को पीएमसीएच भेज कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाये. जख्मी लड़की से मिल कर उसकी स्थिति की जांच की जाये. उन्होंने पीड़िता के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने का भी निर्देश दिया है.
बेवजह शक होने पर तेजाब से जलायी गयी रूमी
इधर इस मामले में पीड़ित लड़की की मां सफीहा खातून का कहना है कि उसकी बेटी की सहेली शाहिन परवीन का लोदीपुर निवासी रिजवान नामक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन दोनों के बीच मोबाइल से बात होती थी. शाहिन का मोबाइल खराब होने पर उसने अपनी सहेली और उसकी पुत्री रूमी का मोबाइल नंबर दे दिया था जिस पर उस लड़के का फोन आता था.
जख्मी लड़की की मां कहती है कि शाहिन उर्फ मोनी को बेवजह यह शक हो गया था कि उसके बजाय रिजवान रूमी से प्यार करने लगा है. इसी कारण शाहिन ने उसकी पुत्री को तेजाब से जलाया. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया. मंगलवार को उक्त महिला अपनी फरियाद सुनाने के लिए एसडीपीओ के कार्यालय में पहुंची थी.
क्या कहती है आरोपित लड़की और उसकी मां
गिरफ्तार कर नगर थाने में लायी गयी शाहिन परवीन और उसकी मां अपने ऊपर लगाये गये आरोप को गलत बता रही है. इन लोगों का कहना है कि जब 21 अगस्त को घटना हुई तो इतने दिनों तक वह चुप क्यों रही. यह भी कहा है कि बेवजह उसकी पुत्री को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें