Advertisement
जनता में हो उल्फत-प्यार चाहे जो भी हो सरकार…
जहानाबाद,नगर. ऑल इंडिया जमीयत उल ओलेमा के आह्वान पर शहर में अमन मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के उलेमा, इमाम, बुद्धिजीवी एवं छात्र-नौजवान शामिल हुए. ईदगाह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निकाला गया अमन मार्च फिदाहुसैन रोड, मलहचक मोड़, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़ होते हुए ईदगाह पहुंच कर सभा […]
जहानाबाद,नगर. ऑल इंडिया जमीयत उल ओलेमा के आह्वान पर शहर में अमन मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के उलेमा, इमाम, बुद्धिजीवी एवं छात्र-नौजवान शामिल हुए. ईदगाह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निकाला गया अमन मार्च फिदाहुसैन रोड, मलहचक मोड़, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, अरवल मोड़ होते हुए ईदगाह पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि मुल्क में बढ़ रही फिरका-परस्ती से भाईचारा में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसलिए हमें सांप्रदायिक ताकतों से होशियार रहने की जरूरत है. वहीं जमीयत उल ओलेमा के महासचिव मौलाना शोहरत कासमी ने कहा कि आज नारों से ज्यादा अमल की आवश्यकता है.
इसलिए हमें आपसी मेल प्यार बढ़ाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए, ताकि मुल्क एकता व अखंडता को धूमिल करने वालों की साजिश को नाकाम बनाया जा सके. वहीं जमीयत के जिलाध्यक्ष मौलाना मुसलिम आयाज मोजाहिरी ने जमीयत उल ओलेमा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश में आपसी भाईचारा के पैगाम को आम करने के उद्देश्य से अमन मार्च निकाला गया है.
शिक्षाविद राजकिशोर शर्मा ने कहा कि चाहे जो भी परिस्थिति आये भारत की एकता और अखंडता को कोई आंच नहीं आने देंगे. एसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो डाॅ अरुण कुमार ने अमन मार्च को समय की जरूरत बताते हुए इसकी सराहना की. इससे पूर्व अमन मार्च में दर्जनों बैनर व तख्ती के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मार्च में शामिल लोगों ने जनता में हो उल्फत-प्यार,चाहे जो भी हो सरकार जैसे नारे लगाये.
अमन मार्च में डॉ रजी अहमद, मौलना इम्तयाज अहमद, संतोष श्रीवास्तव, तारिक फतह, प्रो अकील अहमद, ईकबाल लीडर, शादिक असरफी उर्फ राजू,मो कलामुद्दीन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement