कार्रवाई. घोसी के कोर्रा गांव में छापेमारी में पकड़ी गयी अवैध शराब
Advertisement
2364 बोतल अंग्रेजी शराब की गयी जब्त
कार्रवाई. घोसी के कोर्रा गांव में छापेमारी में पकड़ी गयी अवैध शराब पिकअप वैन के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार हरियाणा निर्मित है जब्त की गयी 1179 लीटर शराब गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर लगाया था झारखंड का नंबर जहानाबाद/घोसी : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार की रात घोसी थाने […]
पिकअप वैन के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
हरियाणा निर्मित है जब्त की गयी 1179 लीटर शराब
गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर लगाया था झारखंड का नंबर
जहानाबाद/घोसी : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार की रात घोसी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव में छापेमारी कर एक पिकअप वैन में लदी 2364 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही उस पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है जिस पर शराब लदी थी. जब्त की गयी विदेशी शराब की मात्रा 1179 लीटर है. वैन की निगरानी कर रहे कोर्रा निवासी चिंटू शर्मा को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने किया. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी गयी है.
इसके पूर्व घोसी थाना क्षेत्र में ही तकरीबन 1800 बोतल विदेशी शराब छापेमारी में जब्त की गयी थी. बुधवार को एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तार से जानकारी दी.
पुलिस अफसरों ने बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि कोर्रा गांव में एक बड़े वाहन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मंगायी गयी है. और उसका भंडारण किया जा रहा है. सूचना पाते ही एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पुअनि गिरजानंदन पाठक, संजय कुमार सिंह, सुदर्शन चौधरी, पुसअनि रामईश्वर राम ने सशस्त्र बलों के साथ वहां छापेमारी की. मौके पर ही एक पिकअप वैन की निगरानी कर रहे चिंटू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और वाहन को चेक किया, जिसमें 65 कॉर्टन मे पैक 750 एमएल की 780 बोतल और 66 कॉर्टन में 375 एमएल की 1584 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त हुई. शराब और वैन को थाने लाया गया है. गिरफ्तार चिंटू शर्मा से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है पूछताछ में और भी शराब ठिकानों का पता चलेगा.
विलंब होने पर शराब को लगा दिया जाता ठिकाना: पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की. यदि थोड़ा सा भी विलंब हो जाता तो शराब माफियाओं का गिरोह बड़े पैमाने पर मंगायी गयी शराब को अन्यत्र ठिकाने लगा देता. बताया गया है कि कोर्रा गांव में शराब का भंडारण करने के बाद कारोबारियों द्वारा छोटे-छोटे वाहनों से बिक्री के लिए विभिन्न जगहों पर शराब भेजने की योजना थी.
पुलिस ने कारोबारियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. जिले में शराबबंदी के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई है.
गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर लायी गयी थी हरियाणा निर्मित शराब
माफियाओं ने शराब लाने के लिए तिकड़म किया था. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. पुलिस के अनुसार कारोबारियों ने पिकअप वैन का असली नंबर प्लेट हटा दिया था और पेंट से गाड़ी पर जेएच 2 के-0302 अंकित कर दिया था. चेकिंग के दौरान वैन के केविन से एक-दूसरा नंबर प्लेट मिला, जिस पर जेएच 10एके-8722 अंकित है. इससे प्रतीत होता है कि वैन का नंबर प्लेट बदलकर शराब ढोयी जा रही थी. पुलिस को आशंका है कि पिकअप वैन चोरी की हो सकती है जिसकी जांच चल रही है.
छह नामजद अभियुक्तों पर एफआइआर दर्ज
जब्त की गयी शराब के संबंध में घोसी थाने में मामला दर्ज किया गया है. भादवि की विभिन्न धाराओं व 30 (ए) बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत दर्ज की गयी प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के अनुसार इस कारोबार का मुख्य सरगना गोपाल शर्मा के अलावा इसका भाई जगदीश शर्मा, चिंटू शर्मा एवं इसका भाई मंटन शर्मा उर्फ अक्षय, कारू शर्मा (सभी कोर्रा निवासी) एवं जहानाबाद के पिंटू शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें एक चिंटू की गिरफ्तारी हुई है. अन्य पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार चिंटू शर्मा ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement