छापामार दस्ते के पदाधिकारी प्रति सप्ताह काटें पांच चलान
Advertisement
जिले में कोटपा कानून का सख्ती से हो पालन : डीएम
छापामार दस्ते के पदाधिकारी प्रति सप्ताह काटें पांच चलान जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में तंबाकू नियंत्रण से संदर्भित कोटपा कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने छापामार दस्ते के अधिकारियों को निर्देश […]
जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में तंबाकू नियंत्रण से संदर्भित कोटपा कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने छापामार दस्ते के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रति सप्ताह कम से कम पांच चलान निश्चित रूप से काटे. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के तहत काटे गए चलानों को जिले के बेवसाइट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वेब पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने को कहा.
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब सभी विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित करते हुए आसपास के सभी तरह के तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए स्थानीय बीडीओ तथा थाना प्रभारी से सहयोग लेने को कहा गया. डीएम ने कहा कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान, तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध दो सौ रुपये तक जुर्माना वसूल करें. छापामार दस्ते को अधिक से अधिक भ्रमण कर तंबाकू के उपयोग पर रोक लगाने के लिए लोगों से जुर्माना वसूली करने का निर्देश दिया. साथ ही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार तथा लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों का सहयोग लेने को कहा. बैठक में डीडीसी,एसडीएम, सिविल सर्जन , सभी बीडीओ, सीओ के अलावे अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement