24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाकों में फैला बाढ़ का पानी, परेशानी

त्रासदी . मोरहर नदी में बना पुल ध्वस्त, आवागमन बाधित, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट जल स्तर बढ़ने की है आशंका निचले इलाके के लोग ढूंढ़ने लगे ठिकाना जहानाबाद (नगर) : जिले में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. नदियों के बढ़ते जल स्तर ने लोगों में दहशत फैला दी है. मखदुमपुर प्रखंड […]

त्रासदी . मोरहर नदी में बना पुल ध्वस्त, आवागमन बाधित, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

जल स्तर बढ़ने की है आशंका
निचले इलाके के लोग ढूंढ़ने लगे ठिकाना
जहानाबाद (नगर) : जिले में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. नदियों के बढ़ते जल स्तर ने लोगों में दहशत फैला दी है. मखदुमपुर प्रखंड की मोरहर नदी में बना जई बिगहा पुल ध्वस्त हो जाने से इस इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पुल ध्वस्त होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर, पतियावां, सलेमपुर, धरमपुर, सरैया बाजार, रामपुर, घेजन सहित दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. अब इन गांवों के लोगों को गया जिले के मेन बाजार होकर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है. इधर, दरधा तथा फल्गु नदी के जल स्तर में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन इसका लाभ निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को नहीं मिल रहा है.
अब भी निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. रविवार की रात नये इलाकों में भी बाढ़ का पानी फैल जाने से इस इलाके में रहनेवाले लोग सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने लगे हैं. जिले के निचले के इलाके में कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे आमलोगों के साथ ही मवेशियों की परेशानी भी बढ़ गयी है. शहरी क्षेत्र में भी जाफरगंज, देवरिया, बारा, मदारपुर सहित कई मुहल्लो में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. इधर, रतनी प्रखंड क्षेत्र के रतनी गांव में सड़क पर दो फुट पानी बह रहा है जिसके कारण आम अवाम के साथ ही वाहनों का परिचालन भी बाधित हो रहा है. वहीं काको प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुसा हुआ है. बाढ़ के पानी ने सैकड़ों एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया है.
अभी जल स्तर बढ़ने की आशंका:
सोमवार की दोपहर जिले से होकर गुजरनेवाली नदियों के जल स्तर में थोड़ी कमी हो रही थी, लेकिन शाम होते ही प्रशासन द्वारा एक बार फिर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में यह घोषणा करायी जाने लगी कि नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए लोग सुरक्षित ठिकानों पर ही रहें. नदी तट की ओर नहीं जाएं. वहीं प्रशासन द्वारा निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को भी सुरक्षित ठिकाने पर चले जाने की बात कही गयी है. प्रशासन जिले में बाढ़ की स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए है. जिले के अधिकारी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों से संयम बनाये रखने की अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें