Advertisement
13 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
परेशानी . मूसलधार बारिश से शहर में बिजली व्यवस्था चरमरायी जहानाबाद सदर : बीती रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले में 13 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. शहर में कई मोहल्ले में 20 घंटे बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो […]
परेशानी . मूसलधार बारिश से शहर में बिजली व्यवस्था चरमरायी
जहानाबाद सदर : बीती रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले में 13 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. शहर में कई मोहल्ले में 20 घंटे बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
रामगढ़ मोहल्ला में विद्युत पोल समेत ट्रांसफॉर्मर नाला में गिर गया तथा डीएम आवास के समीप इंसुलेटर में पानी घुस जाने के कारण पंचर हो गया. जिसके कारण शहर में 13 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं शहर में रामगढ़, श्याम नगर, लोक नगर, शांति नगर, शहीद भगत सिंह नगर में 20 घंटा से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं दक्षिणी ग्रिड में भी बारिश के कारण कई इंसुलेटर पंचर हो गया.
जिसके कारण दक्षिणी ग्रिड से भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. लोग बिजली, पानी को लेकर परेशान रहे. आसपास के चापाकलों पर पानी के लिए लोगों को लाइन लगी हुई थी. 13 घंटा बाद जब कुछ मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली. वहीं शहर के लोकनगर, श्याम नगर, शांति नगर, रामगढ़ मोहल्लेवासियो को देर शाम तक बिजली पानी को लेकर परेशान दिखे.
ग्रिड में भरा है पानी :बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में ईरकी ग्रिड में पानी घुस गया. जिसके कारा विद्युत कर्मियों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. पानी के कारण ग्रिड में करेंट आ-जा रहा था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बहाल करने के दौरान जोखिम उठाकर काम करना पड़ा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मूसलाधार बारिश के कारण शहर के रामगढ़ मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर नाला में गिर जाने तथा कई जगहों पर इंसुलेटर पंचर हो जाने के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य कर कई मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है तथा रामगढ़ मोहल्ला में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. वहां भी देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
नीरज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement