23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी बेहाल

विडंबना. वर्षों से अधर में लटका है मामला कीचड़ से सनी मंडी में होता है कारोबार, ग्राहक व विक्रेता रहते हैं परेशान नगर पर्षद व दुकानदारों की जिद के कारण निर्माण पर लगा है ग्रहण जहानाबाद : जहानाबाद को जिला बने हुए 30 साल बीत गये. जिले के विभिन्न प्रखंडों के कस्बाई इलाके में विकास […]

विडंबना. वर्षों से अधर में लटका है मामला

कीचड़ से सनी मंडी में होता है कारोबार, ग्राहक व विक्रेता रहते हैं परेशान
नगर पर्षद व दुकानदारों की जिद के कारण निर्माण पर लगा है ग्रहण
जहानाबाद : जहानाबाद को जिला बने हुए 30 साल बीत गये. जिले के विभिन्न प्रखंडों के कस्बाई इलाके में विकास के कई कार्य कराए गये. ग्रामीण बाजारों व गांव की सूरत बदली. शहर के गली-मोहल्लों की हालत में भी सुधार हुआ, लेकिन विडंबना है कि जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी और पुरानी सब्जी मंडी की दशा नहीं बदली. 50 वर्षों से शहर के बीच स्थित सब्जी मंडी की हालत वैसे तो सालों भर खराब रहती है, लेकिन बरसात में मंडी की बदहाली ऐसी हो जाती है कि लोग नहीं चाहते हुए भी वहां जाने पर विवश हैं.
विवशता इसलिए कि हर रोज हजारों की संख्या में शहरवासियों को न सिर्फ सब्जी बल्कि फल, अनाज, किराना एवं दिनचर्या की अन्य वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए उक्त मंडी में जाना पड़ता है. फिलहाल बदहाली का आलम यह है कि थोड़ी सी बारिश होते ही सब्जी हाट एरिया में नरक सा दृश्य है.
पूर्व में किया गया सर्वेक्षण हुआ बेकार: सब्जी मंडी की बदहाली सुधारने के लिए करीब सात वर्ष पूर्व योजना बनायी गयी थी. बड़े रकवे में संचालित सब्जी हाट एरिया में एक भव्य तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना थी. इसके लिए सर्वेक्षण भी कराया गया था. हाट एरिया की मिट्टी की जांच भी हुई थी. उस वक्त तत्कालिक राहत देने के लिए करीब 35 लाख रुपये की भी स्वीकृति मिली थी, लेकिन मंडी की दशा बदलने की कार्रवाई नहीं हुई. बताया गया है कि उक्त राशि का सदुपयोग नहीं की गयी, राशि लौट गयी.
पहले करें एग्रीमेंट, तब खाली करेंगे दुकानें: सब्जी हाट एरिया के पूरे क्षेत्र में करीब 500 छोटी-बड़ी दुकानें संचालित हैं जहां सब्जियों के अलावा फल, किराना, अनाज, श्रृंगारिक प्रसाधन की वस्तुएं, मीट-मछली, मुरगा की दुकानें संचालित हैं. साथ ही छोटे-छोटे कुछ होटल भी हैं. मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए हुए सर्वेक्षण के बाद नगर पर्षद द्वारा दुकानदारों को दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया था, ताकि कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंडी के दुकानदार एक स्वर से इस जिद पर अड़े हैं कि पहले नगर पर्षद संबंधित दुकानदारों के नाम से दुकानों का एग्रीमेंट करें तभी दुकानें खाली होगी, लेकिन प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इस कारण मार्केट बनाने का मामला अधर में लटक गया है.
व्यवस्थित करने के होंगे प्रयास
सब्जी हाट एरिया की हालत खराब है. मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए फिलहाल किसी तरह का फंड उपलब्ध नहीं है. मेरे कार्यकाल के पूर्व योजना बनायी गयी होगी. बहरहाल कच्ची मंडी में नाली-गली बनाने और रास्ते का पक्कीकरण करने के प्रयास हो रहे हैं. इसके लिए मुख्य और उप मुख्य पार्षद को बोर्ड की बैठक में इससे संबंधित योजना का प्रस्ताव लाने और उसे पारित कराने के लिए कहा जायेगा.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें