28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत

दुखद. अनियंत्रित टेंपो ट्रैक्टर से टकराया शहर के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय के समीप हादसा गया जिले के खनेटा गांव का निवासी था प्रमोद जहानाबाद : घोसी सड़क मार्ग में जमुने पुल व राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल के समीप गुरुवार को पूर्वाह्न में तेज रफ्तार में आये एक डंपर ने प्रमोद कुमार नामक युवक […]

दुखद. अनियंत्रित टेंपो ट्रैक्टर से टकराया

शहर के राज्य संपोषित बालिका विद्यालय के समीप हादसा
गया जिले के खनेटा गांव का निवासी था प्रमोद
जहानाबाद : घोसी सड़क मार्ग में जमुने पुल व राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल के समीप गुरुवार को पूर्वाह्न में तेज रफ्तार में आये एक डंपर ने प्रमोद कुमार नामक युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह गया जिले के बेला थाने के खनेटा (पाली) गांव का रहनेवाला था. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद चालक डंपर समेत भाग निकला. उक्त युवक पेशे से सब्जी का कारोबार करता था. घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक अपने गांव में छोटी-सी जमीन पर सब्जी की खेती करता था और उसे बेचने के लिए जहानाबाद आता था.
प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी एक टेंपो पर सब्जी लेकर जहानाबाद स्थित मंडी में आया था, जहां से सब्जी बेचने के बाद जाफरगंज पुल होते वह घोसी मोड़ से दक्षिण टेंपो पर सवार होकर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त विद्यालय के समीप सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था तथा सामने से एक डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो ट्रैक्टर से टकरा गया. इससे युवक सड़क पर गिर गया और तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर घोसी रोड की ओर भाग निकला. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंच गये थे. पोस्टमार्टम रूम के पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी तथा मृतक के घर की महिलाओं के विलाप से हर किसी की आंखें नम थीं.
रफ्तार पर नहीं लग रही लगाम
शहर में एनएच और स्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की गति सीमा का निर्धारण रहने के बावजूद भी वाहन चालक इस पर अमल नहीं करते. भीड़ वाले इलाके में भी वाहनों को तेज रफ्तार में चलाना चालकों का शौक बन गया है. खासकर ट्रैक्टर और ट्रक चालकों के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है. इस कारण दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पूर्व में आंबेडकर चौक, एसबीआइ मेन ब्रांच के सामने, दरधा पुल पर व स्टेशन रोड में तेज रफ्तार वाहनों ने आधा दर्जन लोगों की जान ले चुकी है. घटनाओं के बाद हुए हंगामे के दौरान तेज गति वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी और पदाधिकारियों ने आश्वासन भी दिया, पर रफ्तार पर लगाम नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें