हर घर को नल का जल पहुंचाने में लाएं तेजी
Advertisement
शिविर लगा अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान करें
हर घर को नल का जल पहुंचाने में लाएं तेजी जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश जहानाबाद (नगर) : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आदेश दिया कि चावल की गुणवत्ता में […]
जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
जहानाबाद (नगर) : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आदेश दिया कि चावल की गुणवत्ता में कोई समझौता बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएच 83 से संबंधित गांवों में शिविर आयोजित कर अर्जित भूमि का मुआवजा ससमय भुगतान करें. लोक शिकायत के मुद्दे पर डीएम ने गुस्से का इजहार करते हुए बताया कि जिले के कई अंचलों में लोक शिकायत से संबंधित आवेदनों की समयसीमा समाप्त हो रही है और
इसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को कहा कि हर घर को नल का जल सरकार के सात निश्चयों में महत्वपूर्ण निश्चय है, इस पर तेजी से काम करें. वहीं, आपदा प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रत्येक अंचल से बाढ़ व सुखाड़ से संबंधित प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित कराएं. इस बार सभी विद्यालयों में फर्जी नामांकन रोकने के लिए प्रधानाध्यापक प्रमाणपत्र को सत्यापित कराने के लिए डीएम कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन कराना सुनिश्चित करे. डीएम ने डीएओ को निर्देश दिया कि कई प्रखंडों व अंचलों में कम बारिश हुई है. इसलिए डीजल सब्सिडी राशि की निकासी करने की व्यवस्था करें. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, अपर समाहर्ता चंद्र झा समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement