एक दशक बाद सीएम के साथ मंच पर दिखे सांसद
Advertisement
हुलासगंज प्रखंड के उदेरा स्थान में बने बराज के उद्घाटन अवसर पर जन सभा को किया संबोधित
एक दशक बाद सीएम के साथ मंच पर दिखे सांसद जहानाबाद,सदर : जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लगभग एक दशक बाद मंच साझा किये. कार्यक्रम भले ही सरकारी रहा, लेकिन जिस तरह से उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में […]
जहानाबाद,सदर : जहानाबाद के सांसद डाॅ अरुण कुमार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लगभग एक दशक बाद मंच साझा किये. कार्यक्रम भले ही सरकारी रहा, लेकिन जिस तरह से उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बार-बार सांसद का नाम ले रहे थे इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी कार्यक्रम के बहाने ही सही दोनों के बीच बनी दूरियां कम होता दिखायी दिया. उदेरा स्थान बराज का शिलान्यास वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उस समय डाॅ अरुण कुमार सांसद नहीं थे चुनाव हार गये थे.
मुख्यमंत्री के आने के पहले ही वे उदेरा स्थान बराज के शिलान्यास समारोह में पीछे की कुरसी पर बैठ गये थे. लेकिन जैसे ही मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विराजमान हुए तो सबसे पहले डॉ अरुण कुमार को अपने बगल में अगली पंक्ति में बैठाकर उनके कद बढ़ाने का काम किया था. बाद के दिनों में दोनों में अनबन हो गयी और डाॅ अरुण कुमार ने पार्टी छोड़ दिया. हालांकि बीच में वर्ष 2011 में पुन: अरुण कुमार ने वापसी किया, लेकिन कुछ दिनों बाद पुन: पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी बना लिया तथा गत लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से निर्वाचित हुए. गुरुवार को उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन कार्यक्रम था. कार्यक्रम में हालांकि मुख्यमंत्री सांसद से पहले पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे ही सांसद पहुंचे, उन्होंने मुख्यमंत्री को जिस गर्मजोशी के साथ शॉल व मोमेंटो भेंट किया और मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने संबोधन में जिस तरह से बार-बार सांसद डाॅ अरुण कुमार नाम ले रहे थे. उससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री के साथ सांसद के बन रहे मधुर संबंध का श्री गणेश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement