21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदेरा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये: डाॅ अरुण

जहानाबाद नगर : उदेरा स्थान बराज निर्माण स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये. उदेरा स्थान के बगल में स्थित भगवान शंकर के आस्था का केंद्र वाणावर में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में अगर उदेरा स्थान को भी विकसित किया गया तो यहां भी संख्या में पर्यटक पहुंचने […]

जहानाबाद नगर : उदेरा स्थान बराज निर्माण स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये. उदेरा स्थान के बगल में स्थित भगवान शंकर के आस्था का केंद्र वाणावर में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में अगर उदेरा स्थान को भी विकसित किया गया तो यहां भी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उक्त बातें स्थानीय स्थानीय सांसद डाॅ अरुण कुमार ने बराज के उद्घाटन अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है मगध के केंद्र भूमि पर बराज का उद्घाटन लोगों के लिए ऐतिहासिक है.

उन्होंने कहा कि 2006 में जब बराज निर्माण का शिलान्यास किया गया था तो उस समय भी वे सीएम नीतीश कुमार के साथ उपस्थित थे. अब जबकि बराज का उद्घाटन हो रहा है तब वह ऐतिहासिक क्षण आज सच्चाई में बदल रहा है. सांसद ने कहा कि बराज से निकलने वाले कई वितरणी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है उसे पूरा कराया जाये. तभी इस वर्ष से ही इसका लाभ किसानों को मिलने लगेगा.

उन्होंने धराऊत वितरणी का निर्माण कराने, डकरा नाला तथा हुआ नाला निर्माण का काम पूरा कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे जिले का बड़ा भू-भाग सिंचित होगा तथा पेयजल की समस्या भी दूर होगी. बुद्ध से जुड़ा यह जगह तथा भगवान शंकर के आस्था का केंद्र स्थली इस स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करे सरकार. वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बंद पड़े मुहाने नदी की सफाई करा कर उसे बराज से पानी दिलाने की मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें