उप मुख्य पार्षद ने किया कई मुहल्लों का निरीक्षण
Advertisement
नगर पंचायत के नालों व पइन की शुरू हुई उड़ाही
उप मुख्य पार्षद ने किया कई मुहल्लों का निरीक्षण बरसात के पूर्व थमी पइनों एवं नालों की होगी सफाई मखदुमपुर : नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद रितेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा ने बुधवार को कई मुहल्लों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में शहर के जाम पड़े पइन व नालों की स्थिति से लोगों से रू-ब-रू […]
बरसात के पूर्व थमी पइनों एवं नालों की होगी सफाई
मखदुमपुर : नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद रितेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा ने बुधवार को कई मुहल्लों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में शहर के जाम पड़े पइन व नालों की स्थिति से लोगों से रू-ब-रू हुए. उप पार्षद ने बताया बरसात के पूर्व थमी नालों एवं पइन का उड़ाहीं करा लिया जायेगा. वार्ड 13 के पोखर की उड़ाही करायी जा रहीं है.
इस पइन से मखदुमपुर डीह, लक्ष्मी नगर, पोखर पर और बीच बाजार का जल निकासी होता है. अगले साल आये बाढ़ को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पइन की उड़ाही करायी जायेगी. हर मुहल्लों में नियमित सफाई की व्यवस्था करायी गइ है. सफाई कर्मी कार्य करने में कोताही बरते तो हमे जानकारी दे. मौके पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मो0 शमशाद, सफाई जमेदार संजय कुमार, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, ज्योति रानी, मो0 अख्तर, सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement