जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड पर शॉर्टकट रास्ता बनाने के चक्कर में जिसकी जहां मर्जी हुई अपनी सुविधा के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग बना दी. इससे आने-जाने में तो सुविधा हुई, लेकिन अवैध रूप से बनी ये रेलवे क्रॉसिंग मौत का कारण बन रही है. अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसमें जानमाल का नुकसान भी हुआ है.
Advertisement
अवैध क्रॉसिंग बन रही मौत का कारण
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड पर शॉर्टकट रास्ता बनाने के चक्कर में जिसकी जहां मर्जी हुई अपनी सुविधा के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग बना दी. इससे आने-जाने में तो सुविधा हुई, लेकिन अवैध रूप से बनी ये रेलवे क्रॉसिंग मौत का कारण बन रही है. अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, […]
कुछ ऐसा ही हाल पीजी रेलखंड का है. पटना-गया रेलखंड पर करीब 20 की संख्या में बनी रेलवे क्रॉसिंग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं.रेलवे द्वारा पीजी रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रेलवे क्रॉसिंग बनायी गयी हैं.अवैध रेलवे क्रॉसिंग के कारण ट्रेनों की गति सीमित कर दी गयी है. पीजी रेलखंड पर यूं तो एक दर्जन रेलवे स्टेशन के साथ ही दर्जन भर रेलवे हॉल्ट हैं. इसके आसपास रेलवे द्वारा वैध रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया गया है, जहां फाटक भी लगे हैं. बावजूद इसके लोग अपनी मरजी से सुविधा के अनुसार अवैध रेलवे क्रॉसिंग बनाने में हिचक महसूस नहीं कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
अवैध रूप से बनी रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर हादसे हो रहे हैं, लेकिन लोग इसका उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वैध क्रॉसिंग बनाने में रेलवे को कई मापदंड देखने होते हैं तथा राशि भी काफी खर्च होती है. ऐसे में अवैध रूप से बनी क्रॉसिंग को वैध बनाना संभव नहीं है.
चौधरी नरेंद्र सिंह, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement