Advertisement
पुलिस ने नक्सली भरत यादव को किया गिरफ्तार
सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाने के नक्सल प्रभावित गिद्धाडीह पहाड़ी के पास से सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह नक्सली भरत यादव को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. वह रजौन पंचायत के नावाआहर गांव का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसने जरकारा से पहाड़ी की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर स्थित पुलिया […]
सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाने के नक्सल प्रभावित गिद्धाडीह पहाड़ी के पास से सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह नक्सली भरत यादव को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. वह रजौन पंचायत के नावाआहर गांव का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसने जरकारा से पहाड़ी की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर स्थित पुलिया के नीचे विस्फोटक लगाने की योजना के संदर्भ में बताया.
सुरक्षा बलों ने पुलिया के नीचे छुपा कर रखे गये तीन केन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन छड़ व बिजली का 30 मीटर तार बरामद कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि इस सड़क से होकर सर्च अभियान में निकलने वाले सुरक्षा बलों को उड़ाने की योजना थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत सुरंग दस्ते का सक्रिय सदस्य है. वह एसएलआर लेकर दस्ते के साथ चलता था.
नक्सलियों ने पुल निर्माण कंपनी के चार मजदूरों को उठाया, दो को छोड़ा : परैया थाने के कपसिया व रमना गांव के पास निर्माणाधीन पुल के कैंप पर सोमवार की आधी रात नक्सलियों ने हमला कर चार मजदूरों को उठाया व अपने साथ लेकर चले गये. इसमें दो मजदूरों को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया. कपसिया गांव के पास से गुजर रही एसएच 101 के दो निर्माणाधीन पुलों को लेकर लंबे समय से नक्सलियों द्वारा धमकी दी जाती रही है.
सोमवार को नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी के एंड डी कंपनी के चार मजदूरों को अगवा कर लिया. अगवा चार मजदूरों में कंपनी का चौकीदार थाना क्षेत्र के उभई गांव निवासी अनेक सिंह उर्फ नेक सिंह, झारखंड से आये मजदूर छोटू कुमार, विजय टुडु व युगेश महतो हैं.
नक्सलियों की संख्या पांच थी. इनमें चार सैप के जवानों के यूनिफाॅर्म में थे. निर्माण स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर धनसिरा गांव के पास दो बाइकें खड़ी की गयी थीं. इसके अलावा अन्य दो गाड़ियां वहां से आधे किलोमीटर की दूरी पर थीं. नक्सलियों द्वारा छोड़े गये मजदूर विजय टुडु ने बताया कि चार मजदूरों को ले जाने में परेशानी को देखते हुए दो उसे व छोटू कुमार को नक्सलियों ने छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement