छापेमारी . जीआरपी व जिला पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisement
शराब पिलाते एक तस्कर के साथ तीन शराबी गिरफ्तार
छापेमारी . जीआरपी व जिला पुलिस ने चलाया अभियान जिले में शराब बंदी बेअसर होता दिख रहा है. स्थानीय शराब माफिया पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से देसी व विदेशी शराब बेच रहे हैं. झाझा : पुलिस ने शराब माफियाओं व शराबियों पर शिकंजा कसते हुए एक तस्कर के साथ तीन शराबियों को गिरफ्तार […]
जिले में शराब बंदी बेअसर होता दिख रहा है. स्थानीय शराब माफिया पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से देसी व विदेशी शराब बेच रहे हैं.
झाझा : पुलिस ने शराब माफियाओं व शराबियों पर शिकंजा कसते हुए एक तस्कर के साथ तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर क्षेत्र के भलुआ मुहल्ला का शंकर साह के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार भलुआ सामुदायिक भवन के बगल की झाड़ीनुमा जगह को शंकर साह मयखाना बनाकर महुआ शराब बेचता व पिलाता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिद्धेश्वर पासवान के निर्देश पर एसआइ नीरज ठाकुर, दिनेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक भवन के पास छापा मारा.
जैसे ही पुलिस झोंपड़ीनुमा स्थान पर पहुंची उक्त तस्कर के अलावे छोटी चांदमारी का मिथिलेश कुमार, अलक्जरा का संतोष कुमार, खलासी मुहल्ला का अज्जू ठाकुर को नशे की हालात में पाया. तत्काल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्कर के पास गैलन में रखे 12 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबियों व इसके तस्करों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झाझा के ग्रामीण व शहर के चिह्नित इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलायी जायेगी.
12 सौ पाउच शराब बरामद : झाझा. रेल पुलिस ने आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस में छापेमारी कर 12 सौ पाउच देसी शराब बरामद किया. रेल पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन में छापेमारी के दौरान साधारण बोगी से बरामद किया गया.
शराब भट्ठी ध्वस्त, एक गिरफ्तार :झाझा.थाना क्षेत्र के धमना बहियार के पठारी क्षेत्र में पुलिस ने शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया. साथ ही चार लीटर महुआ शराब व जावा महुआ भी बरामद किया. नंदलाल रावत अवैध रूप से शराब भट्ठी चलाता था. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिद्धैश्वर पासवान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement