जमुई : जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय अशोक नगर भवन में मंगलवार को देर संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद व प्रभारी निदेशक डीआरडीए राम निरंजन चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.मौके पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए डीडीसी श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद सैनिकों की याद में किया गया है.
इस कार्यक्रम से जो भी राशि का संग्रहण होगा उसे शहीद सहायता कोष में भेजा जायेगा.अधिकारियों ने कहा कि हमारे सेना के जवान दिन रात एक करके सीमा पर अपने जान की परवाह किये बगैर देशवासियों का रक्षा करते हैं.उन्हीं की सजगता की वजह से ही पूरे देश के लोग अमन-चैन महसूस करते हैं.कार्यक्रम के दौरान पटना से आये हुए 25 सदस्यीय टीम के सदस्यों द्वारा एक-से-बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर देश भक्तों के कारनामा को तरोताजा कर दिया.कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक लगातार भाव विभोर हो रहे थे.मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.