23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधर में लटक गयी राशन कार्ड योजना

संसाधन का अभाव. फॉर्म जमा लेना बंद सरकार की लोगों को एक माह के अंदर राशन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना ठप पड़ गयी है. इससे अनजान लोग आज भी फॉर्म जमा करने को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लखीसराय : नये राशन कार्ड को लेकर 16 मार्च से शुरू फॉर्म जमा लेने […]

संसाधन का अभाव. फॉर्म जमा लेना बंद

सरकार की लोगों को एक माह के अंदर राशन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना ठप पड़ गयी है. इससे अनजान लोग आज भी फॉर्म जमा करने को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
लखीसराय : नये राशन कार्ड को लेकर 16 मार्च से शुरू फॉर्म जमा लेने का कार्य 20 अप्रैल से बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन के जिम्मेवार पदाधिकारी नगरपालिका चुनाव में व्यस्तता व संसाधन का अभाव बता कर लोक सेवाओं का अधिकार वाली इस योजना की जिम्मेवारी से कन्नी काटते दिख रहे हैं. जबकि फॉर्म जमा करने को लेकर भीषण गरमी में भी महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें प्रतिदिन लग रही है. फॉर्म जमा करने की एक माह की अवधि समाप्त होने पर राशन कार्ड को लेकर अनुमंडल कार्यालय का भी लोग चक्कर काटने लगे हैं. इधर राज्य सरकार के उस निर्देश की भी चर्चा है जिसमें राशन कार्ड को रद्द किया जायेगा.
उतनी ही संख्या में नवनिर्माण की जा सकती है. ऐसे में वास्तविक योग्यता प्राप्त लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. अब तक अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से पांच हजार से भी अधिक राशन कार्ड को लेकर फॉर्म प्राप्त करने की बात कही जा रही है. लगभग 12 लाख की आबादी वाले इस जिले के आधे से अधिक वास्तविक लाभुक अभी भी राशन कार्ड से वंचित हैं.
नहीं उपलब्ध कराया गया सॉफ्टवेयर
अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नया राशन कार्ड निर्माण को लेकर सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. एक माह में राशन कार्ड देने की योजना में 15 दिन फॉर्म में मिली जानकारी का सत्यापन प्रखंड द्वारा कराने में ही बीत जाना तय है. जो अभी तक प्रारंभ भी नहीं हो सका है. ऊपर से अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि का नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने पर ही इस पर कुछ निर्णय लिये जाने की बात कही जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सॉफ्टवेयर के अभाव में राशन कार्ड निर्माण का कार्य नहीं हो सकता है. ऊपर से कंप्यूटर ऑपरेटर समेत सभी बीडीओ आदि को भी नगरपालिका चुनाव में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. फॉर्म जमा करनेवाले लोग कार्यालय पहुंचने लगे तो विवश होकर फॉर्म जमा लेना बंद कर दिया गया है.
मनोज कुमार, एडीएसओ, लखीसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें