22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीब एक करोड़ की लागत से 2.307 किमी होना था निर्माण

मैट्रिक की 88 हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन जमुई : जिले में मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 560 परीक्षक को लगाया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के मूल्यांकन निदेशक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि बीते 10 अप्रैल से जारी मूल्यांकन कार्य में 34 प्रधान परीक्षक […]

मैट्रिक की 88 हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन

जमुई : जिले में मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 560 परीक्षक को लगाया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के मूल्यांकन निदेशक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि बीते 10 अप्रैल से जारी मूल्यांकन कार्य में 34 प्रधान परीक्षक तथा 225 सहायक परीक्षक को लगाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मूल्यांकन हेतु भेजे गये कुल 78000 उत्तर पुस्तिका में 40 हजार उत्तर पुस्तिका का ही मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा सका है.
वहीं राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के मूल्यांकन निदेशक शशिशेखर प्रसाद ने बताया कि बीते 13 अप्रैल से जारी मूल्यांकन कार्य में 26 प्रधान परीक्षक तथा 275 सहायक परीक्षक को लगाया गया है. बिहार बोर्ड द्वारा मूल्यांकन हेतु बिषयवार भेजे गये कुल 81 हजार 777 उत्तर पुस्तिका में से अभी तक 48000 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य हो पाया है.
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बोर्ड द्वारा कुल 1 लाख 59 हजार 777 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए उपलब्ध कराया गया है ,जिसमें से 88 हजार उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और शेष बचे सभी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें