19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी में चोरी के प्रयास की सदर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के बोधबन तालाब के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में शनिवार को देर रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास करने के मामले में सोमवार को बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक केशरी कुमार शर्मा और प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा सदर थाना में कांड संख्या 113/17 […]

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के बोधबन तालाब के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में शनिवार को देर रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास करने के मामले में सोमवार को बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक केशरी कुमार शर्मा और प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा सदर थाना में कांड संख्या 113/17 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी कैमरा का विजन खराब है.

इसलिए कुछ भी चीज कैमरा में स्पष्ट रुप से नहीं दिख रही है.इसके लिए समीप स्थित एसबीआई से सहयोग लिया जा रहा है.जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में कुछ अज्ञात चोर बैंक का दीवार काटकर अंदर घुस गये थे और रुपया रखने वाले वोल्ट को निशाना बनाया था.हलांकि वे इस कार्य में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाये.

इस दौरान उन्होंने बैंक की कई आलमारियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.रविवार को सुबह में मकान की देखभाल करने वाले ने सीढी का ताला गायब देखकर घटना की जानकारी बैंक प्रबंधन और मकान मालिक को दी.इसके पश्चात बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मियों ने पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.इस दौरान बैंक के वोल्ट और आलमीरों की जांच की तो बैंक में रखा हुआ सारा रुपया और दस्तावेज सुरक्षित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें