आक्रोश. स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यकलाप का विरोध
Advertisement
कर्मियों ने किया प्रदर्शन
आक्रोश. स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यकलाप का विरोध रेलवे मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ सफाई कर्मियों ने निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर हो-हंगामा किया. झाझा : रेलवे सफाई कर्मियों ने बुधवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर हो-हंगामा […]
रेलवे मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ सफाई कर्मियों ने निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर हो-हंगामा किया.
झाझा : रेलवे सफाई कर्मियों ने बुधवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर हो-हंगामा किया. सफाई कर्मियों ने बताया कि मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा कभी भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है.
नाजायज राशि नहीं देने पर स्थानांतरण करवाने की धमकी भी दिया जाता है. सफाई कर्मी बिपीन प्रसाद, कपिलदेव कुमार, राधाकांत, मनोहर प्रसाद, मुस्लिम अंसारी, मो निजाम, कान्ति देवी, शीला देवी, सुनैना देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा हमलोगों पर नाजायज राशि की मांग किया जा रहा है.साथ ही कहा जा रहा है कि मेरे मनमाफिक कार्य नहीं करोगे तो दानापुर या हाजीपुर स्थानांतरण करवा देंगे.जबकि बातचीत के क्रम में उनके द्वारा हमलोगों के साथ गाली गलौज भी किया जाता है
.जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.आक्रोशित सफाई कर्मियों ने बताया कि यदि उनके कार्यकलाप को लेकर वरीय अधिकारी के कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हमलोग बाध्य हो कर चरणबद्ध आंदोलन करने को उतारु हो जायेगें. मौके पर उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के नेता एके पाठक ने बताया सफाई कर्मियों का समर्थन करते हुए कहा कि कि स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सफाई कर्मियों के साथ किया जा रहा व्यवहार संवैधानिक नहीं है.इसके विरोध उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा.
इस बाबत पूछे जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सफाई-कर्मियों के द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है.अब सफाई का कार्य आउटसोर्सिंग के द्वारा किया जायेगा.इसके लिए उच्चाधिकारियों के मौखिक आदेश के आधार पर सभी का तबादला किया जाना है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement