28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी से जुड़े गिरोह का हुआ उद्भेदन

ग्यारह सौ पाउच देशी शराब बरामद झाझा : रेल पुलिस ने सियालदह बलिया एक्सप्रेस के साधारण बोगी से लावारिस हालात में ग्यारह सौ पाउच देशी शराब बरामद किया है.इस बाबत रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन में छापेमारी कर साधारण बोगी से लावारिस हालात में 650 पाउच […]

ग्यारह सौ पाउच देशी शराब बरामद

झाझा : रेल पुलिस ने सियालदह बलिया एक्सप्रेस के साधारण बोगी से लावारिस हालात में ग्यारह सौ पाउच देशी शराब बरामद किया है.इस बाबत रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन में छापेमारी कर साधारण बोगी से लावारिस हालात में 650 पाउच मशालेदार व 450 पाउच देशी शराब बरामद किया है . चकाई से प्रतिनिधि के अनुसार बीते रविवार की देर रात्रि थाना की पुलिस ने चकाई दुलमपुर मुख्य मार्ग के बिंझा गांव मोड़ पर बीते एक बिना नम्बर के मारुती ओमनी वाहन से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब को जब्त किया. इस दौरान पुलिस चालक सह गाड़ी मालिक को भी गिरफ्तार किया.
उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस को इसे लेकर सूचना मिलने पर बिंझा मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.उसी क्रम में गिरीडीह की ओर से आ रही एक बिना नम्बर की मारुती ओमनी वाहन की तलाशी ली गयी.तभी उक्त वाहन से 900 पाउच देशी मशालेदार शराब तथा बिदेशी शराब की 60 बोतल काटून में भरा पाया गया.थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चालक सह गाड़ी मालिक निरंजन वर्णवाल उर्फ बबलू चकाई बाजार का रहने वाला है.जो बाजार में ही गुमटी में दुकान चलाता है.उन्होने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस द्वारा थाना कांड संख्या 34/17 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़ उन्होने बताया कि जांच अभियान में मेरे अलावे,अवर निरीक्षक राजेन्द्र पासवान,रामबाबु राम,खामस चौधरी, रोहित गुप्ता,शंभु शरण सिंह,सहायक अवर निरीक्षक सुरेश सिंह,नुनुवा टुडु सहित बीएमपी एवं सैप के जवान शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें