जमुई : मानदेय में वृद्धि करने और सेविका तथा सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों द्वारा 10 अप्रैल को जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.उक्त जानकारी देते हुए संघ की जिलाध्यक्ष अनिता अंशु और जिला महासचिव स्नेहलता ने बतायी कि विगत 24 मार्च से अपने जायज मांगों के समर्थन में सेविका सहायिका आंदोलन कर रही है.
जिससे बाल विकास परियोजना केंद्र पर बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य जरुरी कार्य बाधित है.लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है.महासचिव स्नेहलता ने बतायी कि अगर सरकार को बच्चों को फिक्र होता तो हमारी मांगों पर विचार जरुर करती. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को संघ के सदस्य जेल भरो आंदोलन को सफल बनायेंगे.