लक्ष्मीपुर(जमुई) : अपराधियों ने थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत स्थित टेलियाडीह निवासी नरेश यादव नामक ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण कर लिया. ग्रामीण चिकित्सक नरेश शुक्रवार को अपने गांव से उत्तर पिड्रोन पंचायत के अलगजरा से इलाज कर बाइक से वापस घर लौट रहा था. पुलिस ने अपहृत चिकित्सक की बाइक और दवा से भरा बैग को दोनों गांव के बीच करीब तीन किमी सुनसान जंगली इलाका से
Advertisement
ग्रामीण चिकित्सक नरेश यादव अगवा, मांगी दो लाख की िफरौती
लक्ष्मीपुर(जमुई) : अपराधियों ने थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत स्थित टेलियाडीह निवासी नरेश यादव नामक ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण कर लिया. ग्रामीण चिकित्सक नरेश शुक्रवार को अपने गांव से उत्तर पिड्रोन पंचायत के अलगजरा से इलाज कर बाइक से वापस घर लौट रहा था. पुलिस ने अपहृत चिकित्सक की बाइक और दवा से भरा बैग […]
ग्रामीण चिकित्सक नरेश…
बरामद किया है. अपहर्ताओं ने रात में अपहृत के ही मोबाइल से दो लाख फिरौती देने की मांग की है. परिजनों ने बताया कि देर शाम तक नरेश जब घर नहीं पहुंचा तो हमलोग खोजबीन करने लगे. तभी नरेश के मोबाइल से ही घर पर फोन आया और उसने बताया कि वह बदमाश के कब्जे में है. इसकी सूचना मिलते ही हमलोग भयभीत हो गये. घर में रोना-धोना शुरू हो गया.
शनिवार सुबह अपहृत के भाई सीताराम यादव गांववालों के साथ थाना पहुंच कर भाई नरेश यादव को अगवा कर लेने की सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु, पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल सिंह, परशुराम सिंह तथा बीएमपी व सैप जवान के साथ पहुंच विशेष जानकारी लिया. घटना को लेकर पुलिस जंगल सहित अन्य क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. अपहर्ताओं द्वारा फिरौती को लेकर परिजन से दुबारा संपर्क नहीं किया गया है. अपहृत नरेश के नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है.
पिड्रोन पंचायत के अलगजरा गये थे इलाज करने
बाइक से घर लौटने के दौरान हुए अगवा
बाइक व दवा से भरा बैग जंगल से बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement