सूर्यगढ़ा : प्रखंड के जकड़पुरा गांव में खेत पटवन की राशि मांगने पर दो लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई. इसमें जकड़पुरा गांव के दो युवक रामप्रवेश कुमार व पंकज कुमार जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया. सूर्यगढ़ा पुलिस को सूचना दी गयी है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
इधर उरैन पंचायत के मंझियावां गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मंझियावां निवासी संजय राम व उसकी पत्नी शोभा देवी को पीटकर जख्मी कर दिया. घायल दंपत्ति का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया. घटना रविवार की शाम की है. सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. कजरा एसएचओ संजीव कुमार के मुताबिक दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.