जमुई : कार्यपालक सहायक के रूप में चयनित दर्जनों अभ्यर्थियों ने रविवार को राज्य सरकार के श्रमसंसाधन मंत्री विजय प्रकाश और बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र नियुक्ति कराने की मांग की. मौके पर जानकारी देते हुए विशाल कुमार शर्मा,सिद्धार्थ कुमार सिंह,राजीव कुमार पांडेय,कन्हैया कुमार,नीरज कुमार,सतीश कुमार आदि ने बताया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जिला प्रशासन को रिक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है
और लगभग 285 लोगों को पैनल बनाकर जिला प्रशासन के द्वारा इंटरनेट पर डाल दिया गया है लेकिन अभी तक इसके एवज में हमलोगों की नियुक्ति जान बूझ कर नहीं की जा रही है.हमलोगों ने श्रममंत्री को ज्ञापन सौंप कर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है.इस अवसर पर धीरज कुमार,रुपेश कुमार,देवेंद्र कुमार,मो.तारिक अनवर आदि मौजूद थे.