23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी दंपती की गला रेत कर हत्या

चकाई/सरौन : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के बींझा गांव के आमाघाट जोरिया के पास अपराधियों ने एक आदिवासी दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिंझा गांव निवासी 55 वर्षीय युगल सौरेन व उसकी पत्नी 50 वर्षीय मंगोली सौरेन के रूप में हुई है़ पूर्व से घात […]

चकाई/सरौन : बुधवार की रात थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के बींझा गांव के आमाघाट जोरिया के पास अपराधियों ने एक आदिवासी दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिंझा गांव निवासी 55 वर्षीय युगल सौरेन व उसकी पत्नी 50 वर्षीय मंगोली सौरेन के रूप में हुई है़
पूर्व से घात लगाये बैठे थे अपराधी : दोनों अपने एक संबंधी के यहां मिलने पास के ही गांव नौआडीह गये हुए थे, जहां से रात में वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान आमाघाट जोरिया के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने दोनों की गला रेतकर हत्याकर दी. गुरुवार सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गये तो देखा की पति-पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी हुई है़
दोनों का गला रेता हुआ है. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे व घटना की सूचना थाने को दी़ इसके साथ ही पुलिस निरीक्षक कपिलदेव प्रसाद, राजेन्द्र पासवान, रामबाबु राम, खामश चौधरी, नुनुआ टुड्डु सैप व बीएमपी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों, परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व युगल सौरेन का अपने गोतिया के ही लोगों के साथ डायन का आराेप लगाने की बात को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें पंचायत बैठाकर दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा दिया गया था़ मौके पर पहुंचे पुलिस निरिक्षक कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि गोतिया से आपसी विवाद हुआ था. पुलिस सभी बिंदु पर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें