Advertisement
दो दिनों से गायब बालक का शव कुएं से बरामद
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप झाझा : झाझा थाना पुलिस ने मंगलवार को छापा गांव निवासी जगदेव यादव के 11 वर्षीय पुत्र का शव गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित कुआं से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया. मृतक बालक का चाचा कुलदीप यादव ने बताया […]
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
झाझा : झाझा थाना पुलिस ने मंगलवार को छापा गांव निवासी जगदेव यादव के 11 वर्षीय पुत्र का शव गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित कुआं से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया. मृतक बालक का चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि बीते रविवार को होलिका दहन को लेकर संध्या में वह घर से निकला था. देर रात्रि तक घर नहीं लौटने पर हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका कुछ पता नहीं चल सका.दूसरे दिन भी हमलोगों ने अपने प्रयास से अगल-बगल गांव के अलावे सगे-संबंधी में यहां भी खोजबीन की लेकिन निराशा हाथ लगी. मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि एक बालक का शव गांव के पश्चिमी दिशा स्थित कुंआ में है.
वहां जाकर देखा तो इसका शव पानी में तैर रहा था. परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि किसी ने उसे अगवा कर उसकी हत्या कर दी व लाश कुआं में डाल दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिद्धेंश्वर पासवान ने बताया कि हत्या की गुत्थी का अंत्यपरीक्षण के बाद ही पता चल पायेगा.
ग्रामीणों में आक्रोश : बालक ललन का शव कुआं से मिलने की जानकारी होते ही परिजन सहित गांव के लोगों में कोहराम मच गया. लोग इसकी सूचना पाते ही अपने कामकाग को छोड़ कर घटना स्थल पर पहुंच गये. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस के उक्त स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. इसके उपरांत थानाप्रभारी ने ग्रामीणों को समझते हुए कहा कि कुत्ता मंगवाया जा रहा है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मामले को लेकर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement