बंदी . जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा असर
Advertisement
सड़कें वीरान, दुकानें रही बंद
बंदी . जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा असर जमुई व लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंदी का असर दिखा. सड़कों पर सन्नाटा रहा. स्थानीय पुलिस भी चौकस रही. जमुई/खैरा/चकाई/चंद्रमंडीह : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा सोमवार को घोषित एक दिवसीय बंदी का जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में असर देखा गया. इस दौरान […]
जमुई व लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंदी का असर दिखा. सड़कों पर सन्नाटा रहा. स्थानीय पुलिस भी चौकस रही.
जमुई/खैरा/चकाई/चंद्रमंडीह : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा सोमवार को घोषित एक दिवसीय बंदी का जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में असर देखा गया. इस दौरान सड़क पर दिनभर वीरानगी छायी रही. बाजार की सभी दुकानें बंद रही. लोग आवश्यक कार्य को लेकर भी घर से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस वाहन लगातार गश्ती करते देखा गया.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को नक्सलियों द्वारा एक दिवसीय बंद का प्रखंड में असर देखने को मिला. प्रखंड के दक्षिणी इलाकों में वाहनों की आवाजाही कम हुई. दक्षिणी भाग में अवस्थित गरही, कुरवाटांड़ सहित अन्य जगहों पर दुकानें बंद रही. बंदी का वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. बंद के बावजूद प्रखंड कार्यालय पूरे दिन खुला रहा, लेकिन लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर रही. विदित हो पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली मंटू खैरा की मौत को पुलिसिया साजिश बताकर नक्सलियों ने जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर में एकदिवसीय बंद का एलान किया था.
चकाई प्रतिनिधि के अनुसार माओवादिओं द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद का चकाई में असर देखा गया़ बंदी के कारण जहां प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित सभी बैंकों में ताला लटका रहा वहीं चकाई मोड़ की सभी दुकानें बंद देखी गयी़ इसके अलावा सरौन, चकाई बाजार, बिचकोड़वा, दुलमपुर, कियाजोरी, माधोपुर, बासुकीटांड, बामदह, बाजार की अधिकांश दुकानें बंद देखी गयी़ सड़कों पर वाहनों का परिचालन नहीं देखा गया. बंदी की जानकारी नहीं होने के कारण चकाई मोड़ व चकाई प्राइवेट बस पड़ाव में दर्जनों राहगीर अपने गणतव्य स्थान जाने हेतु वाहन के इंतजार में बैठे नजर आये़ दुकान बंद रहने के कारण भूख-प्यास से राहगीर परेशान दिखे़ पुलिस सड़कों पर गश्त करती रही.
चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार बंदी को लेकर काफी असर देखा गया. हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थान बंद रहे. बाजार की दुकानों में ताला लटका रहा. जबकि सड़क पर भी वाहनों का परिचालन नहीं देखा गया. लोग दिनभर अपने घरों में ही दुबके रहे. बंद को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement