27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 हजार छात्र देंगे परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर किया पुख्ता इंतजाम जिले भर के कुल 28 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जायेगी़ इसमें अलग- अलग केंद्रों पर कुल 31 हजार 167 छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था […]

मैट्रिक परीक्षा. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर किया पुख्ता इंतजाम

जिले भर के कुल 28 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जायेगी़ इसमें अलग- अलग केंद्रों पर कुल 31 हजार 167 छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है़
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 28 केंद्र पर बुधवार से 31 हजार 167 मैट्रिक परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था किया गया है.जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थी का सघन जांच किया जायेगा.
परीक्षा के दौरान केंद्र पर मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान के प्रवेश पर पूर्णरुपेन रोक लगाया गया है.परीक्षा केंद्र के भीतर केंद्राधीक्षक और वीक्षक को भी इलेक्ट्रोनिक सामान नहीं ले जा सकते हैं.साथ ही बताया कि परीक्षा केंद्र में एक बैंच पर दो परीक्षार्थी के बैठेगें.परीक्षार्थी की संख्या अधिक होने पर टेंट-पंडाल लगा कर बैठाने की व्यवस्था किया गया है.इसके अलावे सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी केमरा भी लगवा कर निगरानी किया जायेगा.परीक्षा केंद्र पर 500 मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा.
साथ ही बताया कि जिस परीक्षा केंद्र में चाहरदिवारी नहीं है वहां बैरिकेटिंग,शौचालय,पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था किया गया है.परीक्षा को लेकर वीडियोग्राफी और जांच दल का भी गठन किया गया है.मैट्रिक की परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा.छात्र और छात्रा के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है.जिले को जमुई और झाझा दो जोन में बांटा गया है.जिसमें जमुई में 555 तथा झाझा जोन में 363 वीक्षक सहित पूरे जिले में 918 वीक्षक को लगाया गया है.
सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत होगी.आज से प्रारंभ हो रहे मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां कुल 3471 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.+2 श्री कृष्ण विद्यालय में प्रतिभा सिन्हा को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.यहां पहली पाली में 549 व द्वितीय पाली में 525, एसके कॉलेज, लोहंडा स्थित परीक्षा केंद्र पर नरेश प्रसाद को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.
वहीं मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी किसी दुर्घटना आदि होने के बाद परीक्षा देने में समर्थ नहीं होते हैं तो उनके जगह वर्ग दस में अध्ययनरत छात्र उनके बदले परीक्षा में भाग ले सकता है.जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इसको लेकर विभाग के द्वारा एक पत्र भेजा गया है.जिसमें यह बताया कि परीक्षार्थी किसी कारणवश परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाते हैं उनके सहमति पर मैट्रिक समतुल्य वर्ग के छात्र बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा: खैरा.बुधवार एक मार्च से शुरू हो रहे मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारी कर लिया गया है.प्रखंड क्षेत्र के तीन केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा तथा मध्य विद्यालय खैरा को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.जिसमें हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे.उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा बताते हैं कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर दंडाधिकारी सहित प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
परीक्षा पूर्णरुपेन कदाचार मुक्त सम्पन्न कराया जायेगा.वहीं दूसरे ओर उक्त परीक्षा को लेकर छात्रों का आवागमन बीते सोमवार से ही होने लगा है.मंगलवार को अधिकतर छात्र अपने केंद्र के आसपास रहने का ठिकाना ढ़ंढ़ने के उपरांत अपने-अपने परीक्षा केंद्र की भी जानकारी लेते देखे गये.छात्र विकास कुमार,आशीष कुमार,अभिनव कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार,जयकांत कुमार आदि ने बताया कि परीक्षा के बाबत उन्होंने पूरी तैयारी किया है.छात्र भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संचालन करवाने की मांग कर रहे थे.
इन विषयों की ली जायेगी परीक्षा
बुधवार से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा में प्रथम पाली में सुबह 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से 5 बजे तक होगा.बोर्ड के द्वारा इस बार नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा लिया जायेगा. एक मार्च को अंग्रेजी , 2 मार्च को गणित,3 मार्च को समाजिक विज्ञान, 4 मार्च को विज्ञान, 6 मार्च को मातृभाषा, 7 मार्च को संस्कृत और 8 मार्च को ऐच्छिक विषय का परीक्षा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें