जमुई : सांसद चिराग पासवान ने अप 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस के जमुई स्टेशन पर पहली बार ठहराव होने के पश्चात बुधवार संध्या को संध्या हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर सांसद श्री पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हमने ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों से वादा किया था और आज अपने उस वादे को पूरा कर रहा हूं.
शीघ्र ही जमुई स्टेशन पर और भी कई ट्रेनों का ठहराव कराया जायेगा. इसके लिए मेरा प्रयास जारी है. उन्होंने जमुई स्टेशन पर हावड़ा हरिद्वार ट्रेन के ठहराव में सहमति देने पर केंद्र सरकार और रेल मंत्री के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया. सांसद श्री पासवान ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सोनो प्रखंड क्षेत्र स्थित आदर्श ग्राम बटिया को गोद लिया है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आदर्श ग्राम में केंद्र की कोई भी योजना आजतक धरातल पर नहीं उतर पा रही है और इस कारण प्रधानमंत्री का सपना साकार नहीं हो पा रहा है. सांसद श्री पासवान ने कहा कि झाझा के अलावे मैं जमुई में भी केंद्रीय विद्यालय खोलवाने के लिए प्रयासरत हूं. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
सांसद श्री पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किया वादों को पूरा करने को लेकर मेरा प्रयास लगातार जारी है. मौके पर एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, सीनियर डीएम टू सुनील वत्स, डीसीएम एके पांडेय, सहायक सुरक्षा अधिकारी राकेश देशाई, स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह, भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, भाजपा नेता प्रकाश कुमार भगत, विकास प्रसाद सिंह, लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह, सुभाष पासवान, जमुई चेंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, सचिव शंकर साह, प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.