28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई के छात्रों को 78 किलोमीटर की दूरी तय कर देनी होगी इंटर की परीक्षा

जमुई : 14 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए चकाई के छात्रों को 78 किमी से अधिक की दूरी तय करना पड़ेगा.जबकि डीएस कॉलेज सिकन्दरा के छात्रों को परीक्षा देने के लिए 65 किमी की दूरी तय करना पड़ेगा.जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा में जिला से 24,382 […]

जमुई : 14 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए चकाई के छात्रों को 78 किमी से अधिक की दूरी तय करना पड़ेगा.जबकि डीएस कॉलेज सिकन्दरा के छात्रों को परीक्षा देने के लिए 65 किमी की दूरी तय करना पड़ेगा.जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा में जिला से 24,382 छात्र परीक्षा में भाग लेगें. इसके लिए जमुई, झाझा, खैरा, गिद्धौर, मलयपुर, बरहट, ¨सिंगारपुर, मनियड्डा, रतनपुर, खैरमा, भजौर, सतायन सहित 22 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

जिसमें सबसे अधिक एकलव्य कॉलेज जमुई में 2535 परीक्षार्थी परीक्षा देगें.यहां तक पहुंचने के लिए हाईस्कूल कोराने,प्लस टू उच्च विद्यालय चकाई, प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी, प्लस टू उच्च विद्यालय जिनहरा के छात्रों को औसतन 60 की दूरी तय करना पड़ेगा. एस के प्लस टू विद्या मंदिर चकाई के परीक्षार्थियों को एक छोर से दूसरे छोर तक 78 किमी की दूरी तय कर सतायन(जमुई) में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा. प्लस टू हाईस्कूल डुमरी राजपुर के छात्र भी 50 किमी की दूरी तय कर सतायन में परीक्षा देंगे.सिमुलतला स्थित प्लस टू टेलवा बाजार विद्यालय,

प्लस टू स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल के छात्रों को प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल खैरा में परीक्षा देंगे. अमूमन इंटर के परीक्षार्थियों के लिए 15-20 किमी की दूरी पर परीक्षा केन्द्र बनाए जाते थे परंतु इस बार सभी छात्र के साथ-साथ अभिभावकों को भी भारी फजीहत उठाना पड़ेगा.सबसे मजेदार बात यह है कि केकेएम कॉलेज, एकलव्य कॉलेज, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई तथा जमुई हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का विशेष ख्याल रखा गया है. उन्हें परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए महज तीन किमी की दूरी तय कर खैरमा, भजौर तथा मनियड्डा स्थित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना पड़ेगा.अभिभावकों ने परीक्षा केन्द्रों के चयन पर नाराजगी भी जताया है और कहा है कि छात्र-छात्राओं की सुविधा का ख्याल नहीं रखा गया है जो अनुचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें