जमुई : मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने जन्म स्थान(लछुआड़) में जैन धर्मावलंबियों की सुविधा के लिए लगभग 13 करोड़ की योजना की स्वीकृति प्रदान की है जो पर्यटन स्थल के रूप में विकास के लिए एक अहम कदम है. पर्यटकों को वाहनों को रखने में काफी दिक्क्त होती थी. इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए पार्किंग के लिए 93 लाख की योजना की स्वीकृति दी गयी है. उक्त जानकारी जदयू कार्यकर्ताओं ने दी. इनलोगों ने बताया कि यात्रियों के पेयजल की सुविधा के लिए पानी पीने का चार फाउंटेन का निर्माण किया जायेगा.
जिसकी लागत 65 लाख रुपया है. इसके अलावे यात्रियों के बैठने के लिए 20 लाख की लागत से बैठकखाना का निर्माण किया जायेगा और 10 करोड़ की लागत से पाथवे का निर्माण किया जायेगा. जन्म स्थान और लछुआड़ में शौचालय का निर्माण किया जायेगा.साथ ही एक स्वविनियर हाउस स्मारिका दुकान का निर्माण 19 लाख की लागत से किया जायेगा. इन सारे योजनाओं के पूरा हो जाने पर जैन यात्रियों को काफी सुविधा होगी और लछुआड़ भगवान महावीर के जन्म स्थली के रूप में देश विदेश में प्रचारित होगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला महासचिव पंकज सिंह, दिनेश मंडल ,अरुण भारती, नकुल शर्मा, जमील अहमद, चंदन कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार, महेश रावत आदि मौजूद थे.