जमुई : सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी संजय पांडेय की हरणी केचुआ मार्ग पर गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद घटना को अंजाम देने की आशंका क्षेत्र में सक्रिय व नक्सली कमांडर सुरंग यादव पर जा रही है. चिराग दा की हत्या के बाद उस क्षेत्र के नक्सली गतिविधि की कमान सुरंग यादव संभाल रहा है. वह इलाके में सक्रिय होकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. पिछले वर्ष बोगी पंचायत के गादी गांव में तीन तथा सिमराढाब में एक की नक्सलियों द्वारा की गयी हत्या में भी सुरंग का नाम सामने आया था.
इस हत्याकांड को भी उसी के दस्ते द्वारा दिये जाने से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि सुरंग का उस इलाके में बराबर आना-जाना लगा रहता है. चिराग की मौत के बाद लगातार चार लोगों की गला रेत कर हत्या किए जाने से इलाके के लोग उसके नाम से कांपते हैं. संजय की हत्या जिस बेरहमी से की गयी है,उससे यही आशंका जताई जा रही है. इधर लंबी चुप्पी के बाद नक्सलियों द्वारा की गई इस हत्या से इलाके के लोग व सड़क निर्माण कार्य से जुड़े लोग दहशत में हैं .