19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित कजरा में बढ़ी आपराधिक घटनाएं

कजरा (लखीसराय) : क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. तीन दिनों के अंदर क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं हुई है. 25 जनवरी 2017 को हीराबाबा स्थान के पास से अपराधी एक ट्रैक्टर को छीन कर फरार हो गये, 26 जनवरी 2017 के अहले सुबह 53043 ट्रेन हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर में […]

कजरा (लखीसराय) : क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. तीन दिनों के अंदर क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं हुई है. 25 जनवरी 2017 को हीराबाबा स्थान के पास से अपराधी एक ट्रैक्टर को छीन कर फरार हो गये, 26 जनवरी 2017 के अहले सुबह 53043 ट्रेन हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर में डकैती की घटना को अंजाम दिया, 28 जनवरी 2017 को लखना गांव में ग्रामीण ने सौरभ की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी, 29 जनवरी 2017 को कजरा अभयपुर पथ के खैरा समपार फाटक पर नशे में धुत दो युवक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए

कजरा व पीरी बाजार पहले ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित है. इसके साथ ही क्षेत्र में इस तरह की घटना का होना लोगों में भय का माहौल हैं. कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गयी है. क्षेत्रवासी से भी अपील है कि इस तरह की घटना को रोकने में पुलिस की मदद करें. वहीं पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने कहा कि आपराधिक घटना को रोकने के लिए ही दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में चौकसी भी बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र के सारे थानों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में मिल रही शराब को लेकर बताया कि क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा, अगर फिर भी लोग नहीं मानेंगे तो उनने विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें