झाझा : प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला बनाने के दौरान दो स्कूली छात्र और महिला बेहोश हो कर अचानक सड़क पर गिर गया.वहां मौजूद अधिकारियों ने तीनों को चलंत अस्पताल से त्वरित इलाज करवा कर घर भेज दिया.जानकारी के अनुसार धपरी मोड़ के पास शृंखला में खड़ी गिद्धको निवासी राजेश मंडल की पत्नी हेमंती देवी अचानक गिर पड़ी.जिसे मौर्या मेडिकल के दिलीप कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बीडी राम के सहयोग से इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
इसी दौरान सारडोनिक्स विद्यालय के आठवां वर्ग के दो बच्चे भी सड़क पर गिर गया.उसे भी इलाज करवा कर घर भेज दिया गया.रेफरल चिकित्सा प्रभारी डा.आबिद हुसैन ने बताया कि एक व्यक्ति अलकजरा व एक संसारपुर के पास भी गश्त खाकर गिर गया था .जिसे इलाज के दौरान ग्लूकोज पानी व अन्य दवा दे कर घर भेज दिया गया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कुल 300 से ऊपर अस्पताल कर्मी मानव शृंखला में भाग लेने व इलाज के लिए लगाया गया था.