सरकारी किताब को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने में कार्रवाई नहीं होने से खफा हैं पिपरिया प्रखंड वासी
Advertisement
18 को डीएम का पिपरिया संघर्ष समिति करेगा घेराव
सरकारी किताब को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने में कार्रवाई नहीं होने से खफा हैं पिपरिया प्रखंड वासी डीएम का घेराव करने के संबंध में जिला प्रशासन को भेजा पत्र कार्रवाई नहीं होने पर 18 जनवरी को घेराव करने का दिया अल्टीमेटम पिपरिया : खंड के सभी पार्टी की ओर से संयुक्त रूप से […]
डीएम का घेराव करने के संबंध में जिला प्रशासन को भेजा पत्र
कार्रवाई नहीं होने पर 18 जनवरी को घेराव करने का दिया अल्टीमेटम
पिपरिया : खंड के सभी पार्टी की ओर से संयुक्त रूप से आदर्श पिपरिया संघर्ष समिति का गठन किया गया था. संघर्ष समिति प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों को हाथों में जाने वाली किताबों को कबाड़ियों के हाथों में बेचे जाने के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग कर रही है़ इस मामले को लेकर पिछले सप्ताह समिति के सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर संघर्ष का एलान किया था, लेकिन मामले में अभी तक किताब आपूर्ति से जुड़े शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई है न ही किसी को भी दोषी माना गया है.
इसको लेकर संघर्ष समिति व स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है़ सोमवार से सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा प्रत्येक पंचायत जाकर इस संबंध में अपने आंदोलन को तेज करने के लिए बैठक की गयी. इसी क्रम में प्रखंड के पिपरिया दियारा गांव में पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें 18 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया़ राजद नेता कमलेश्वरी प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रामविलास शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन को पूर्व में सूचना दे दी गयी है. अगर 18 जनवरी तक मामले में समुचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग डीएम का घेराव करेंगे़ हालांकि अभी तक इस दिशा में न तो कोई कार्रवाई हुई और न किसी वरीय पदाधिकारी ने प्रखंड पहुंच इसकी सुध ही ली है़
बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कार्यानंद सिंह, राजद के पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार निषाद, राजद नेता मुकेश यादव, खेमयू के अध्यक्ष ज्ञानचंद राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारेलाल राय, माकपा नेता कैलाश यादव, पंसस मुखिया राय, वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह, नीरज पासवान, वैभव विकास समिति के अध्यक्ष मन्नू भारती, विनोद राम, परमानंद सिंह, राजीव राय सहित अन्य उपस्थित थे़
पांच जनवरी को पुस्तक ले जाते धराया था कबाड़ी
पांच जनवरी को प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के सुमन चौक पर ग्रामीणों को कबाड़ियों को सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच बंटने वाली पुस्तकों को ले जाते पकड़ कर पिपरिया पुलिस को सौंपा था़ इस संबंध में पिपरिया पुलिस ने कबाड़ियों को पुस्तक देने वाले एक दुकानदार सह वार्ड सदस्य कारू पोद्दार के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन पुस्तक कारू के पास कहां से आयी. इसकी न तो जांच की गयी और न ही इसके लिए जिम्मेदार शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर किसी तरह की कार्रवाई की गयी. इसके बाद प्रखंड के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने एक सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर संघर्ष का एलान कर दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement