खैरा : बाजार में रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. जानकारी के अनुसार कुछ व्यवसायियों द्वारा सड़क पर दुकान फैलाकर लगाने व दुकान के आगे मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन के कारण भी लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि प्रखंड के 22 पंचायत की आबादी का मुख्य बाजार खैरा ही है. बाजार में रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. बाजार आए लोगों को सड़क जाम रहने के कारण काफी परेशानी होती है.
दुकानदार द्वारा अपने सामानों को सड़क किनारे रखकर उनका अतिक्रमण किए हुए हैं. इस कारण सड़क की चौड़ाई भी कम होती जा रही है. अमूमन यह स्थिति पूरे बाजार में है. ऐसे में जब एकाध बड़े वाहन का प्रवेश बाजार में हो जाता है को जाम की स्थिति बन जाती है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में एक भी ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण आटो चालक भी जहां तहां सड़क पर वाहन खड़ी कर सवारी बैठाते हैं.
जिस कारण कभी कभार भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. विद्यालय के समय जाम लगने से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाजार में जाम के कारण कई दफा घायलों को ले जा रही एंबुलेंस वाहन को भी काफी विलंब हो जाता है. स्थानीय लोगों ने इसे लेकर प्रशासन से जल्द पहल करने की मांग की है.