गादी हत्याकांड में था शामिल
Advertisement
नक्सली रमेश मरांडी गिरफ्तार चकाई से पकड़ाया
गादी हत्याकांड में था शामिल सुरंग यादव दस्ता का है सदस्य सरौंन(जमुई) : भेलवाघाटी पुलिस व सीआरपीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत डुमरडीहा गांव निवासी नक्सली रमेश मरांडी को गिरफ्तार कर पूछताछ रही है. नक्सली रमेश मरांडी बीते वर्ष चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में तीन […]
सुरंग यादव दस्ता का है सदस्य
सरौंन(जमुई) : भेलवाघाटी पुलिस व सीआरपीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत डुमरडीहा गांव निवासी नक्सली रमेश मरांडी को गिरफ्तार कर पूछताछ रही है. नक्सली रमेश मरांडी बीते वर्ष चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में तीन लोगों की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है. सीआरपीएफ जवानों से मिली जानकारी के अनुसार रमेश मरांडी नक्सली सुरंग यादव दस्ता का सक्रिय सदस्य है तथा पिछले कई वर्षों से संगठन में सक्रिय रहा है. कई दिनों से यह नक्सली भेलवाघाटी थाना की रेकी कर रहा था.
जमुई से नक्सली…
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम को भेलवाघाटी करबला के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. चकाई पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी के लिए कई बार उसके घर पर दबिश भी दी थी लेकिन हर बार वह निकल भागने में सफल रहा था. गादी हत्याकांड को लेकर चकाई पुलिस उसके घर कुर्की जब्ती भी कर चुकी है. बताते चलें कि बीते वर्ष 21 मई की मध्य रात्रि को गादी गांव में तीन लोगों की गला रेत कर हत्या की गयी थी. एएसपी अभियान डीएन पांडेय ने भी नक्सली रमेश मरांडी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement