झाझा : मंगलवार को आसनसोल व पटना के बीच दो जगहों पर अलग-अलग समय पर छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां की परिचालन बाधित हुआ. दानापुर रेल मंडल द्वारा पटरियो के आधुनिकीकरण को लेकर झाझा-दादपुर के बीच अप लाइन पर 10:45 बजे से 12:45 बजे तक जबकि उसी रेलवे खंड के बीच डाउन लाइन पर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक ब्लॉक लिया गया.
आसनसोल रेल मंडल द्वारा मधुपुर- जोड़मो के बीच डाउन रेल लाइन पर 1:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक मेगाब्लॉक लिया गया. इस कारण रक्सौल-हावड़ा मिथला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13022 डाउन व पटना-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13132 डाउन 2 घंटे से ऊपर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ी.ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि गुप्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा पूरे रेल खंड को आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसी कारण से ब्लॉक लिया जा रहा है.