सोनो : बटिया मुख्य मार्ग से महज थोड़ी दूर हटकर बेलाटांड़ डैम है. दूसरी ओर जंगली क्षेत्र से घिरे इस डैम का शांत वातावरण पक्षियों को अपनी ओर आकृष्ट करता है. बड़े क्षेत्र में फैले स्वच्छ नीले पानी में पक्षियों का झुंड देखने लायक होता है. पिकनिक मनाने वालो के लिए यह पसंदीदा जगह है. डैम तक पक्की सड़क होने से लोग आसानी से यहां आते है.
इसके आलवे बेरहवा नदी स्थित हदहदिया झरना, बरनार नदी किनारे स्थित मां ब्रह्मदेवी मंदिर, गंडा पहाड़ी स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर, लकराहा पहाड़ी, दीवान आहार, उखारिया झील, मरियम पहाड़ी सहित कई ऐसे चिन्हित जगह है जहां पर्यटन की संभावना है. यदि इन जगहों को प्रशासन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करें तो अन्य जगहों के लोगो के लिए यह क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बन सकता है.